
- चंद लम्हों की मुलाकात बनी सबब जिन्दगी की ,
- ता उम्र साथ मिलता तो क्या बात थी ।!
- संवर जाती सूरत मेरे आने वाले कल की ,
- हमेशा आफ़ताबे -नूर होता तो क्या बात थी ।!
- यूँ न छोडो भंवर में किश्ती मेरी जिन्दगी की ,
- तुम किश्ती की पतवार बनती तो क्या बात थी ।!
- गर डूबे जिन्दगी की मझधार में होगी रुसवाई ,
- गर चलते साथ -साथ उस पार तो क्या बात थी ।!
- ''कमलेश'' मुझ पर अहसान होगा इस जिन्दगी का ,
- इक जिन्द -इक जान बन के जीते तो क्या बात थी ।!!



1 टिप्पणियाँ:
wah ..bahut khoob...
एक टिप्पणी भेजें