सोमवार, 1 फ़रवरी 2010

सरकार का गणतन्त्र -दिवस पर उपहार ..!!!

जब की इस स्वाधीन भारत में इस दिन अर्थात २६ जनवरी को हमेशा लोक कल्याण के लिए नए -नए कार्यक्रम जो भी लागू करने होते थे तो राज्य या केंद्र की सरकारें ऐसे अवसरों का ही चयन करके उस दिन उन योजनाओं की उदघोषणा करते थे ,लेकिन यहाँ श्रीमान ''बादल साहब '' की सरकार देखो एक ऐसे काम के लिए इस दिन का चुनाव किया जिसके बारे में शायद ,उनको भी गुमान रा हो की उनके कुछ सिफ सलार जिस दिन जनता के लिए लाभकारी योजनाओं के धिधोरे पीटने होते हैं, उस दिन उनकी सरकार ,एक राष्ट्रिय पर्व के दिन प्रदेश की जनता को बसों का किराया बढ़ाने का तोहफा देकर मना रही है ,ऐसा यही सरकार क्र सकती है ,है निरालीदेश का सबसे अमीर प्रदेश होने का मान हासिल कर चुके ,इस प्रदेश की हालत बहुत अच्छी नही है ,जैसी कहावत है ''बड़े होना एक बात है ,पर बड़े बने रहना बहुत बड़ी बात होती है ''जो अब इस प्रदेश को मुश्किल हो रहा है ,सिर्फ सरकार की मुफ्त खोरी की जो आदत डाली गयी है वही इनके गले की फाँस बन गयी है ,अब तो भगवान ही इस प्रदेश को भी चलाएगा

0 टिप्पणियाँ:

kamlesh